businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 2024 में 15,721 यूनिट बिक्री के साथ दिखाया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bmw group india shows best ever performance with 15721 unit sales in 2024 695506
नई दिल्ली । लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया द्वारा हाल ही में दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल 11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15,721 यूनिट बिक्री कर अपनी सर्वश्रेष्ठ वार्षिक कार डिलीवरी हासिल की है।



 

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अब तक 3,000 ईवी डिलीवरी को भी पार कर लिया है। कंपनी ने भारत में इस नंबर के साथ एक मील का पत्थर पार कर लिया है। इसी के साथ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया 3,000 ईवी डिलीवरी तक पहुंचने वाली भारत की पहली लग्जरी कार निर्माता कंपनी भी बन गई है।

कंपनी ने जनवरी-दिसंबर 2024 के बीच 15,721 कारें (बीएमडब्ल्यू और मिनी) और 8,301 मोटरसाइकिलें (बीएमडब्ल्यू मोटरराड) डिलिवर कीं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू ने 15,012 यूनिट और मिनी ने 709 यूनिट की बिक्री की।

पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में ऑटोमेकर ने 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करवाते हुए कुल 4,958 यूनिट की बिक्री की। अकेले दिसंबर में कंपनी ने कुल 2,244 यूनिट के साथ सबसे अधिक यूनिट की बिक्री की।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ विक्रम पावाह ने कहा, "भारत में अब तक की सबसे अधिक कार बिक्री दर्ज करते हुए, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने 15,000 कारों का मील का पत्थर भी पार कर लिया है। हमारे पास लग्जरी कार सेगमेंट में सबसे मजबूत उत्पाद था। इसके अलावा, रिटेल डॉट नेक्स्ट जैसी नई पहलों की शुरुआत और हमारे ग्राहकों के लिए बीस्पोक एक्सपीरियंस (अपने अनुभवों के बारे में ग्राहकों की राय) और सर्विस का विस्तार भी इस सफलता की वजह बना।"

बीएमडब्ल्यू भारतीय लग्जरी कार बाजार में सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, लग्जरी क्लास और एस्पिरेशनल प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेगमेंट सहित सभी सेगमेंट में सबसे आगे रहा है।

बीएमडब्ल्यू लग्जरी क्लास की 2,507 यूनिट बिकीं, जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू आई7, बीएमडब्ल्यू एक्स7 और बीएमडब्ल्यू एक्सएम शामिल थे। कंपनी के अनुसार, 2024 में भारत में बीएमडब्ल्यू द्वारा बेची जाने वाली लगभग हर पांचवीं कार टॉप-ऑफ-द-रेंज मॉडल थी।

2024 में, बीएमडब्ल्यू एक्स7 फिर से सबसे अधिक बिकने वाला लग्जरी क्लास मॉडल था। लॉन्च होने के बाद से, भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स7 की 5,000 से अधिक यूनिट डिलीवर की जा चुकी हैं।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि यह लग्जरी ईवी के लिए भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला विकल्प बना हुआ है।

2024 में, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों की 1,249 यूनिट डिलीवर की गईं और आई7 मॉडल 384 यूनिट के साथ अपनी क्लास में सबसे अधिक बिकने वाली ईवी थी।

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2024 में 8,301 मोटरसाइकिलें डिलीवर कीं। 1,041 यूनिट के साथ, ब्रांड ने अपने पूरी तरह से निर्मित बाइक पोर्टफोलियो की अब तक की सर्वश्रेष्ठ वार्षिक बिक्री भी हासिल की।

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 2007 में परिचालन शुरू किया था। कंपनी का चेन्नई में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, पुणे में एक पार्ट्स गोदाम, गुड़गांव एनसीआर में एक प्रशिक्षण केंद्र है।

--आईएएनएस

[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]