ब्लूएयर के दो नए एयर प्यूरीफायर लांच
Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2016 | 

नई दिल्ली। हवा को शुद्ध करने के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ब्लूएयर ने
गुरूवार को भारतीय बाजार में में दो नए एयर प्यूरीफायर लांच किए हैं। लांच
किए गए प्यूरीफायर में ब्लूएयर ब्लू की कीमत 22,990 रूपये और ब्लूएयर न्यू
स्मार्ट क्लासिक की कीमत 55,000 रूपये रखी गई है।
ब्लूएयर के निदेशक (दक्षिण एशिया क्षेत्र) गिरीश बापट ने बताया,हमारा मिशन
भारतीय महिलाओं, बच्चों और पुरूषों को घर या भवन के अंदर सुरक्षित हवा
उपलब्ध कराना है और बढते वायु प्रदूषण की वजह से स्वास्थ्य चुनौतियों से
सुरक्षित करना है। भारत के तेजी से उभरते एयर प्यूरीफायर मार्केट में
ब्लूएयर प्रीमियम सेगमेंट में ब्रांड लीडर रहा है। हमारे नए ब्लू एयर
प्यूरिफायर के लांच ने अधिक से अधिक लोगों को घर पर साफ हवा में सांस लेने
का अवसर प्रदान किया है।
बापट ने बताया, ब्यूएयर ने अपने नए एयर प्यूरीफायर को और भी बेहतर बनाया है। इसके यूजर
इंटरफेस, हवा को फिल्टर करने की क्षमता और लुक में सुधार किया गया है। यह
बिल्ट इन क्लीन एयर इंटेलीजेंस तकनीक से लैस है, जो कमरे के अंदर की हवा का
प्रदूषक भांपकर उसके अनुरूप काम करती है।
बापट ने बताया, नई पीढी के प्यूरिफायर के ये मॉडल 20 फीसदी अधिक हवा साफ करते हैं, साथ ही
ये पुराने मॉडल की अपेक्षा अधिक तेजी से काम करते हैं। साथ ही इससे निकलने
वाली शोर को भी कम किया गया है। बापट ने बताया, इसकी फैन तकनीक में सुधार किया गया है,
जिससे यह कम बिजली की खपत करती है।
ब्लूएयर ने प्यूरीफायर्स के लिए दिल्ली और मुंबई में कंपनी के खुदरा
कारोबार के विस्तार की घोषणा भी की, जिसका आने वाले महीनों में देश के अन्य
प्रमुख शहरों में भी विस्तार किया जाएगा।
(आईएएनएस)