businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते निफ्टी में बड़ी बढ़त

Source : business.khaskhabar.com | Nov 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 big rise in nifty due to positive global signals 600122नई दिल्ली। मजबूत घरेलू और वैश्विक संकेतों के बाद निफ्टी50 ने बुधवार को दिन की शुरुआत मजबूती के साथ की और धीरे-धीरे 231.90 अंक चढ़ कर 19,675.45 पर बंद हुआ।

 प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि दिन का अंत सभी सेक्टर में हरे निशान के साथ हुआ, जिसमें रियल्टी, आईटी और ऑटो का प्रदर्शन बेहतर रहा। उन्होंने कहा, व्यापक बाजारों में मिश्रित रुझान देखा गया, जहां स्मॉलकैप ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि मिडकैप ने थोड़ा कमजोर प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए अगली महत्वपूर्ण बाधा 19,840 है, जबकि नकारात्मक पक्ष 19,550-19,580 के समर्थन क्षेत्र में है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के अनुमान से कम मुद्रास्फीति आंकड़ों के कारण सकारात्मक वैश्विक संकेतों के जवाब में बाजार में मजबूत उछाल रहा, जिससे ब्याज दर कम होने की उम्मीद बढ़ गई है। बॉन्ड यील्ड से भी यही संकेत मिलता है।

इससे उभरते बाजारों में एफआईआई प्रवाह आकर्षित होने की संभावना है, जो मौजूदा बेहतर कमाई के मौसम और त्योहारी मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए भारत के लिए अच्छा है। भारत के लिए सीपीआई में गिरावट से भी मूड में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि रिबाउंड व्यापक आधार पर था, जिसमें आईटी, रियल्टी, तेल और गैस, मेटल और ऑटो प्रमुख थे।

--आईएएनएस

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]