businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल का मुनाफा तीसरी तिमाही में 121 प्रतिशत बढ़ा, आय में 19 प्रतिशत का हुआ इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 bharti airtels profit increased by 121 percent in the third quarter income increased by 19 percent 701334मुंबई । देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी को 14,781 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसकी वजह इंडस टावर के कंसोलिडेशन के कारण वनटाइम विशिष्ट लाभ है।  

अगर वनटाइम विशिष्ट लाभ को समायोजित कर लिया जाए तो कंपनी को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 5,514 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 2,442 करोड़ रुपये था।

कंपनी की ऑपरेशनंस से आय सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 45,129 करोड़ रुपये हो गई है। इसकी वजह भारत और अफ्रीका के कारोबार में मजबूत वृद्धि होना है।

गोपाल विट्टल, वाइस चेयरमैन और एमडी ने कहा, "हमने लगातार एक और तिमाही मजबूत प्रदर्शन किया। इसकी वजह इंडस टावर्स का कंसोलिडेशन तीसरी तिमाही से प्रभावी होना रहा।"

उन्होंने कहा कि कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है, जिसे मजबूत नकदी सृजन, विवेकपूर्ण पूंजी आवंटन और निरंतर डीलीवरेजिंग से सपोर्ट मिल रहा है।

विट्टल ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि उद्योग निरंतर निवेश और दीर्घकालिक मूल्य सृजन सुनिश्चित करने के लिए टैरिफ में और सुधार करेगा।"

एयटेल की औसत आय प्रति यूजर (एआरपीयू) में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है और वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 245 रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 208 रुपये था।

एयरटेल ने तीसरी तिमाही में 6 लाख नए ग्राहक जोड़कर पोस्टपेड सेगमेंट में अपनी लीडरशिप को मजबूत किया, जिससे इसका कुल पोस्टपेड यूजर बेस 2.5 करोड़ हो गया।

एयरटेल ने अपने कारोबार में मजबूत प्रदर्शन जारी रखा। कंपनी की आय में सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

कंपनी के घरेलू ब्रॉडबैंड सेगमेंट में मजबूत वृद्धि हुई है और इस सेगमेंट की आय में वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेवाओं की मांग के कारण इस सेगमेंट में शुद्ध ग्राहक वृद्धि 674,000 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई।

हालांकि, एयरटेल के डिजिटल टीवी सेगमेंट की आय में 3 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट देखी गई।

--आईएएनएस

 

[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]