businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल को सहायक कंपनियों में 100 फीसदी एफडीआई की मिली मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bharti airtel gets approvals for 100 percent fdi in subsidiaries 465157मुंबई। दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि उसे अपनी डाउनस्ट्रीम कंपनियों में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए आवश्यक नियामकीय मंजूरी मिल गई है। एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वह अपनी विदेशी निवेश सीमा को तत्काल प्रभाव से 100 प्रतिशत तक संशोधित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर रही है, जिसके बारे में जमाकर्ताओं को सूचित कर दिया गया है।

नियामक फाइलिंग में कंपनी ने कहा, "21 जनवरी, 2020 को जारी हमारी सूचना के अनुसार, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि दूरसंचार विभाग द्वारा कंपनी को दी गई 20 जनवरी, 2020 की एफडीआई मंजूरी के अनुपालन में कंपनी ने अपने डाउनस्ट्रीम निवेशों के लिए अनुमोदन प्राप्त कर लिया है।"

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर भारती एयरटेल के शेयर मंगलवार को 565.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जिसमें पिछले बंद से प्रति शेयर 18.65 रुपये या 3.41 प्रतिशत उछाल देखने को मिला। (आईएएनएस)

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]