businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत पे ने अशनीर को 1.69 करोड़ व उनकी पत्नी को 63 लाख रुपए का किया भुगतान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 28, 2023 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 bharat pe paid rs 169 crore to ashneer and rs 63 lakh to his wife 540446नई दिल्ली| फिनटेक प्लेटफॉर्म भारत पे ने वित्त वर्ष 2022 में कंपनी के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर को 1.69 करोड़ रुपए का वेतन दिया, जबकि उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर, जो कंपनी में पूर्व नियंत्रण प्रमुख थीं, ने 63 लाख रुपए का वेतन लिया। वर्तमान में कंपनी 88.6 करोड़ रुपए के धन की हेराफेरी के मामले में अशनीर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी के पास दायर वित्तीय विवरण के अनुसार, इसके पूर्व सीईओ सुहैल समीर ने वर्ष 2022 में 2.1 करोड़ रुपए लिए।
भारत पे के अध्यक्ष रजनीश कुमार को 21.4 लाख रुपए मिले, जबकि बोर्ड के सदस्य शाश्वत नकरानी को 29.8 लाख रुपए का भुगतान किया गया।
मनी कंट्रोल ने सबसे पहले भारत पे के शीर्ष अधिकारियों को पारिश्रमिक के बारे में रिपोर्ट किया था।
इस बीच, वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारत पे को 5,610.7 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ। वर्ष 2021 में, कंपनी ने 1,619.2 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने स्पष्ट किया था कि सीसीपीएस से संबंधित आइटम वन-ऑफ है और अगले साल से नहीं होगा, क्योंकि हमने अब देयता से इक्विटी के लिए अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयरों को पुनर्वगीर्कृत किया है।
इस बीच, वित्त वर्ष 2011 में परिचालन से इसका राजस्व 3.8 गुना बढ़कर 456.8 करोड़ रुपए हो गया, जो कि ऋण संवितरण पर भुगतान की मात्रा में वृद्धि के कारण था।
--आईएएनएस

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]