businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

BEL के 2016-17 के कारोबार में 17 फीसदी इजाफा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bel turnover up 17 percent in 2016 17 193082बेंगलुरू। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने 2016-17 वित्त वर्ष के दौरान 8,800 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के 7,522 करोड़ रुपये की तुलना में 17 फीसदी अधिक है।    

कंपनी ने शनिवार को कहा, ‘‘आलोच्य अवधि के दौरान जिन परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया गया, उनमें आकाश वेपन सिस्टम, लेजर रेंज फाइंडर के साथ हस्तचालित थर्मल इमेजर, थ्रीडी टैक्टिकल कंट्रोल राडार, वेपन लोकेटिंग राडार, अपग्रेडेड एल-70 बंदूकें, अग्नि नियंत्रण प्रणाली, हल माउंटेड सोनार, रेडियो रिलेज, एलिमेंट्स ऑफ इंटीग्रेटेड एयर कमांड एक कंट्रोल सिस्टम तथा शिप बॉर्न इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स शामिल हैं।’’

बीईएल के प्रबंध निदेशक एम.वी.गौतम ने कहा कि इस साल कंपनी का फोकस आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए स्वदेशीकरण, क्षमता निर्माण तथा एसएमई क्षेत्र के लिए विस्तार तथा आउटसोर्सिंग को बढ़ाना है।

गौतम ने कहा, ‘‘ये प्रयास रक्षा कारोबार के भविष्य के अवसरों को हासिल करते हुए बीईएल को सतत विकास बरकरार रखने में मदद करेंगे।’’ (आईएएनएस)

[@ दुनिया का खतरनाक रेल ट्रैक, कमजोर न करें सफर]


[@ 25 साल के इमोशंस को मार दिया, दोस्ती... अब सब खत्म]


[@ इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]