businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक कर्मचारी 2 दिन की हड़ताल पर, प्रभावित हुई सेवाएं

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 banking services to hit as employees go on 2 day strike from monday 471917नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार से लाखों की संख्या में बैंक कर्मचारी दो-दिवसीय हड़ताल पर हैं। इससे बैंकिंग सेवाओं के प्रभावित होने की संभावना है। नौ यूनियनों के सम्मिलित संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन द्वारा ऐलान किए गए इस हड़ताल में करीब दस लाख बैंक कर्मी और अधिकारी शामिल होंगे।

बैंक यूनियनों और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बीच 4, 9 और 10 मार्च को हुई सुलह बैठक के विफल होने के बाद इस हड़ताल का आह्वान किया गया था। बैंक यूनियनों ने सरकार से सरकारी बैंकों के निजीकरण के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है, जिसमें कई लोगों की नौकरी चली जाएगी।

पिछले महीने पेश किए गए केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी विनिवेश योजना के हिस्से के रूप में दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी।

इससे पहले, सरकार ने वर्ष 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर उसका निजीकरण कर चुकी है और इसके साथ ही पिछले चार वर्षो में सार्वजनिक क्षेत्र के 14 बैंकों का विलय किया गया है।

हड़ताल के शुरुआती कुछ घंटों में सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की कई शाखाओं में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित होती दिखाई दी। इनका प्रभाव जमा-निकासी, ऋण अनुमोदन और चेक क्लीयरेंस पर पड़ा। हालांकि, कई एटीएम सामान्य रूप से कार्य करते दिखाई पड़े। (आईएएनएस)


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]