businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंककर्मियों की दो सितंबर को हडताल

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bank employees to go on strike on september 2 71488चेन्नई। करीब 5 लाख बैंककर्मी 2 सितंबर को हडताल पर रहेंगे। यह हडताल केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और मजदूर विरोधी श्रम सुधार के खिलाफ की जा रही है। इस हडताल में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारिता बैंक के कर्मी भी शामिल होंगे।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने गुरूवार को यह जानकारी दी। अपने बयान में एआईबीईए ने कहा कि राष्ट्रव्यापी आम हडताल का फैसला केंद्रीय मजदूर संगठनों के राष्ट्रीय मजदूर संघ सम्मेलन में लिया गया।

एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बयान जारी कर कहा, बैलेंस शीट की सफाई के नाम पर बडे फंसे हुए कर्जो को जनता की नजरों के सामने से हटाने के लिए उनका हिसाब-किताब मिटाया जा रहा है। औसतन हर साल 50,000 करोड रूपये के बडेे कर्जो को रिकार्ड से मिटा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का इस आधार पर एकीकरण किया जा रहा है कि वे छोटे हैं, इसलिए व्यवहार्य नहीं हैं। जबकि दूसरी तरफ निजी क्षेत्र को छोटे बैंक शुरू करने के लाइसेंस बांटे जा रहे हैं।

वेंकटचलम के मुताबिक केंद्र सरकार कानूनों में संशोधन कर कॉरपोरेट को निरंकुश अधिकार दे रही है कि वे कर्मचारियों को जब मन करें तब रखें और जब मन करे तब निकाल दें (हायर एंड फायर), साथ ही मजदूरों को मजदूर संगठन बनाने के अधिकार से भी अलग कर रही है। (आईएएनएस)