businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बजाज ऑटो सालाना 10 लाख वाहन बनाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 bajaj auto will build 10 lakh vehicles annually 339351नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने अपनी तिपहिया और क्वाड्रीसाइकल वाहनों के उत्पादन में बढ़ोतरी की घोषणा की है, क्योंकि सरकार ने परमिट राज खत्म करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि वह अब सालाना दस लाख वाहनों का उत्पादन करेगी।

बजाज ऑटो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी राकेश शर्मा ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘पिछले 12 महीनों में देश में तिपहिया वाहनों की मांग में तेजी देखी गई हैै, जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में सबसे ज्यादा परमिट जारी किए गए हैं। बजाज ऑटो ने इस साल 17 सितंबर से 18 अगस्त की अवधि के दौरान कुल 4,35,000 तिपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो साल दर साल आधार पर 88 फीसदी की वृद्धि दर है।’’

बयान में आगे कहा गया कि सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स) के सम्मेलन में गुरुवार को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ‘बिना परमिट’ शासन की ऐतिहासिक घोषणा की, जिसके तहत वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले ऑटो रिक्शों को परमिट लेने की जरूरत नहीं होगी। इसे देखते हुए बजाज ऑटो ने अपना उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है। वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों के बाजार में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी 86 फीसदी है।

कंपनी ने कहा कि इस घोषणा से क्वाड्रीसाइकल - बजाज क्विट की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा, जो सीएनजी/एलपीजी ईंधन विकल्पों के साथ आता है, साथ ही ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकारें क्यूट को टैक्सी के रूप में प्रयोग के लिए मंजूरी दे रही हैं।

(आईएएनएस)

[@ भुतहा झील! यहां सिर्फ कंकाल ही कंकाल...]


[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]


[@ कहां चली गई ये सुंदर बालाएं, आपको मिली क्या, ये हैं इनका हुलिया]