बजाज ऑटो ने शीर्ष प्रबंधन टीम में किया फेरबदल
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2018 | 

मुंबई। दोपहिया और तीन पहिया वाहन दिग्गज बजाज आटो ने सोमवार को भविष्य की विकास रणनीति के तहत अपनी शीर्ष प्रबंधन टीम में फेरबदल किया है और राकेश शर्मा की नियुक्ति कंपनी के पहले मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) के रूप में की है।
अपने कर्मचारियों को भेजे गए आंतरिक मेल में कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल बजाज ने कहा कि सीसीओ का पद उत्पाद सामंजस्य, विपणन सहक्रिया, ग्राहकों पर ध्यान और ‘एक हितधारक, एक संदेश’ की सुविधा प्रदान करने के लिए कार्पोरेट संरेखन के लिए किया गया है।
बजाज के मुताबिक, एरिक वास कंपनी के ‘मोटरसाइकिल बिजनेस इकाई’ (एमबीयू) के प्रमुख बने रहेंगे। रमेश माहेश्वरी ‘इंट्रा सिटी बिजनेस युनिट’ (आईबीयू) के प्रमुख बने रहेंगे, के. एस. गृहपति अब ‘एक्सपोर्ट बिजनेस यूनिट’ (ईबीयू) के प्रमुख होंगे और सुभाष राव बजाज फाइनेंस के ‘ऑटो फाइनेंस कारोबार’ के प्रमुख बने रहेंगे।
कंपनी द्वारा 20 जुलाई को भेजे गए आंतरिक मेल से पता चलता है कि इसके अलावा अमित नंदी प्रोबाइकिंग बिजनेस यूनिट (पीबीयू) के प्रमुख बने रहेंगे, साथ ही वे केटीएम और हुसकवरना ब्रांड्स का भारतीय कारोबार संभालेंगे। इसके अलावा वे सभी विदेशी केटीएम और हस्कवरना ब्रांड की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसे बजाज ऑटो को सौंपा गया है।
आंतरिक संचार के मुताबिक, सुमीत नाग को नए बनाए गए ‘अर्बेनाइट बिजनेस यूनिट’ यूबीयू का प्रमुख बनाया गया है।
(आईएएनएस)
[@ हवाई जहाज से भी महंगा है यह कुत्ता, जानें- खासियत]
[@ वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...]
[@ इन पुत्रों के नाम याद करने भर से, लक्ष्मी दौडी चली आएंगी]