बजाज ऑटो के शुद्ध मुनाफे में 19 प्रतिशत की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2017 | 

मुंबई। देश की प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो का वित्त वर्ष 2017-2018 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफे में 19.52 प्रतिशत की गिरावट आई।
प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी का शुद्ध मुनाफा 30 जून, 2017 को खत्म हुई तिमाही में 836.74 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्तवर्ष 2016-17 की समान अवधि में यह 1,039.70 रुपये था।
कंपनी के अनुसार, ऑटोमोबाइल दिग्गज की समीक्षाधीन पहली तिमाही के लिए कुल आय 2.8 प्रतिशत गिरावट के साथ 6,177.66 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष समान अवधि में यह 6,355.84 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि कर पश्चात पहली तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 5.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 923.93 करोड़ रुपये रहा जबकि गत वित्तवर्ष 2017 की पहली तिमाही में यह 978.37 करोड़ रुपये था।
वहीं जीएसटी पर कंपनी ने कहा कि उसने सभी मुनाफे पर ग्राहकों के लिए प्रभावी टैक्स दरों में कमी को लागू कर दिया है।
बयान में कहा गया, ‘‘कंपनी ने जीएसटी को आसान और सुचारू बनाने के लिए अपने एमआईएस प्रणाली और आंतरिक परिवर्तन को सफलता पूर्वक लागू किया है। कंपनी को अब सरकार की प्रणाली से जुडऩे के लिए सरकार के जीएसटीएन-पोर्टल का इंतजार है।’’
(आईएएनएस)
[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]
[@ डेस्क जॉब करने वालों के लिए जरुरी है ये 7 बातें ]
[@ मां को लगी क्रिकेट बॉल, तो चाकू लेकर पहुंच गया बेटा और...]