बजाज ऑटो की बिक्री 46 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2018 | 

मुंबई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो की बिक्री में जनवरी में 46 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसमें निर्यात किए गए वाहनों का आंकड़ा भी शामिल है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में उसकी कुल बिक्री 3,53,147 वाहनों की रही, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कंपनी ने कुल 2,41,917 वाहन बेचे थे।
समीक्षाधीन अवधि में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में 50 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की और यह 1,02,193 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल जनवरी ने कुल 1,35,118 वाहनों की बिक्री की थी।
इसी प्रकार से कुल निर्यात में जनवरी में 41 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और बजाज ऑटो ने कुल 1,50,954 वाहनों का निर्यात किया, जबकि साल 2017 के जनवरी में कंपनी ने कुल 1,06,729 वाहनों का निर्यात किया था।
कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री में जनवरी में 36 फीसदी की वृद्धि हुई और कंपनी ने कुल 1,50,954 वाहन बेचे, जबकि साल 2017 के जनवरी में कंपनी ने कुल 2,11,824 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी।
इसके अलावा कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 113 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और जनवरी में कुल 64,211 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल जनवरी में कुल 30,093 वाहनों की बिक्री हुई थी। (आईएएनएस)
[@ घर बैठे पाएं सांवली त्वचा छुटकारा ]
[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]
[@ कैसे शुरू किया था मशहूर सिंगर सोनू ने अपना सफर]