आसुस के PC उत्पादों पर ‘बैक टू स्कूल’ ऑफर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2017 | 

नई दिल्ली। आसुस ने सोमवार को नोटबुक, डेस्कटॉप और एआईओ पीसी (ऑल-इन-वन) सहित अपने सभी कंज्यूमर पीसी उत्पादों पर ग्राहकों के लिए अपने फ्लैगशिप ‘बैक टू स्कूल ऑफर’ की शुरुआत की घोषणा की। इस ऑफर के तहत कोई भी आसुस पीसी उत्पाद खरीदने पर ग्राहकों को 20,489 रुपये मूल्य तक के आकर्षक उपहार मिलेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऑफर की अवधि देश भर में 10 अप्रैल से 23 मई तक है। इसी योजना के तहत कंपनी अपने सभी उपभोक्ता पीसी उत्पादों में बजाज फायनैंस के साथ ईएमआई के माध्यम से खरीदों पर आकर्षक ‘शून्य प्रतिशत ब्याज और शून्य प्रतिशत प्रोसेसिंग शुल्क’ प्रदान कर रही है।
बयान के अनुसार, आसुस ने एक ‘बढ़ा हुआ वारंटी पैक’ भी प्रदान किया है, जहां ग्राहक केवल एक न्यूनतम राशि का भुगतान करके तीन वर्ष तक की वारंटी वृद्धि के साथ मानसिक शांति प्राप्त कर सकते हैं।
उपभोक्ताओं के पास 6 माह का 1800 रुपये मूल्य का कपल मूवी वाउचर, 200 रुपये मूल्य का एक बार उपयोग करने के लिए सीसीडी वाउचर, आरओजी का चयन करने पर 15,990 मूल्य की हाई-एंड 17 इंच आरओजी गेमिंग बैकपैक सहित आसुस एसेसरीज और जेनबुक 3 पर 13,990 रुपये मूल्य का यूनिवर्सल डॉकिंग स्टेशन भी जीतने का एक अवसर होगा।
‘बैक टू स्कूल ऑफर’ ऑफर का लाभ लेने के लिए, ग्राहकों को इनवॉइस पर उल्लेखित क्रय दिनांक से 10 दिनों के अंदर आसुस प्रोमो डॉट इन पर पंजीकरण कराना होगा। (आईएएनएस)
[@ गर्लफ्रेंड को मनाने के कारगर टिप्स]
[@ कुछ हटके हैं ये लोग, जिन्हें देख थम जाएंगी सांसें]
[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]