वाहन निर्माता 2018 की जनवरी से बढ़ाएंगे कीमतें
Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2017 | 

मुंबई। वाहन कंपनियों ने गुरुवार को कहा कि वे अपने वाहनों की कीमतों में 2018 की जनवरी से वृद्धि करेंगे। एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने कहा कि उसने अपने यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की योजना बनाई है।
कंपनी के मुताबिक, बढ़ी हुई कीमतें 2018 के जनवरी से लागू होगी।
एमएंडएम के वाहन क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वाधेरा ने कहा, ‘‘हमने लागत में वृद्धि के बावजूद कीमतों में वृद्धि को लंबे समय से रोक रखा था। लेकिन विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए हमें कीमतों में वृद्धि करनी होगी।’’
एक अन्य वाहन निर्माता फॉक्सवैगन इंडिया ने भी 2018 के जनवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की।
फॉक्सवैगन के यात्री कार के निदेशक स्टेफेन नाप ने कहा, ‘‘कई बाहरी आर्थिक कारकों के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि और स्थानीय इनपुट लागत में उतार-चढ़ाव के कारण कीमतों में वृद्धि की जा रही है, जो उद्योग के प्रचलन के मुताबिक है।’’
बुधवार को प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि वह इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण अपने सभी वाहनों की कीमतों में जनवरी से दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी।
(आईएएनएस)
[@ क्या है कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रीन और इसके नाम से क्यों छूटते हैं पाक के पसीने]
[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]
[@ यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]