ऑटो एक्सपो : 24 वाहन व 100 वाहनों के नए संस्करण होंगे लांच
Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2018 | 

नई दिल्ली। ‘ऑटो एक्सपो : द मोटर शो’ 2018 के 14वें संस्करण में 24 नए वाहनों की लांचिंग होगी और करीब 100 वाहनों के वर्ष 2018 के संस्करण लांच किए जाएंगे।
ऑटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के द इंडिया एक्सपो मार्ट में नौ से 14 फरवरी तक किया जाएगा। इससे पहले 7 और 8 फरवरी को केवल मीडिया और प्रदर्शकों के लिए आरक्षित रखा गया है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ने बताया, ‘‘ऑटो एक्सपो के इस संस्करण में 100 प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं, जो पिछले संस्करण के 88 प्रदर्शकों से अधिक है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिलचस्प है कि पिछले साल इसमें 11 स्टार्ट-अप कंपनियों ने भाग लिया था, इस साल उनकी संख्या केवल दो है।’’
‘ऑटो एक्सपो : द मोटर शो 2018’ का आयोजन संयुक्त रूप से ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) मिलकर कर रहे हैं।
आयोजकों के मुताबिक, इस शो को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेश ऑफ मोटर व्हिकल मैनुफैक्चर्स (ओआईसीए) की मान्यता प्राप्त है।
(आईएएनएस)
[@ लड़कियां भी ताकती हैं, लडकियों को, क्यों!]
[@ ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है, तो ये कोर्स संवारेंगे आपकी जिंदगी!]
[@ तलवे रग़डने से दमकता है चेहरा, जानिए कैसे... ]