Auto Expo 2020 : हुंडई मोटर ने नई क्रेटा एसयूवी बाजार में उतारी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2020 | 

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को ऑटो
एक्सपो 2020 में नई क्रेटा एसयूवी का अनावरण किया। कंपनी की आने वाले
महीनों में दूसरी पीढ़ी की एसयूवी को लांच करने की योजना है।
हुंडई मोटर इंडिया के एएमडी और सीईओ एस.एस. किम ने कहा, "सभी नए क्रेटा को मार्च में लांच किया जाएगा।"
इस वाहन को 2015 में लांच किया गया था।
मौजूदा समय में, हुंडई मोटर इंडिया कार के 13 मॉडलों के साथ बाजार में है। (आईएएनएस)
[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]
[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]