businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय बंदरगाहों पर ऑस्ट्रेलिया का चना आया, भावों में भारी गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 australian gram arrived at indian ports prices fell drastically 694105दाल मिलें दिल्ली पहुंच में 6300 रुपए प्रति क्विंटल तक चना खरीदने लगी हैं 
 - रामबाबू सिंघल की रिपोर्ट - 
जयपुर। भारतीय बंदरगाहों पर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया का चना आने से स्थानीय थोक मंडियों में चने की कीमतें काफी नीचे आ गई हैं। वर्तमान में मिल डिलीवरी चने का भाव 6675 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रह गया है। चना दाल मीडियम 7500 रुपए तथा बोल्ड के भाव यहां शुक्रवार को 7600 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोले जा रहे थे। 
जयपुर दाल मिलर्स एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल ने बताया कि दो माह के अंतराल में चने की कीमतें करीब 10 फीसदी टूट गई हैं। जयपुर मंडी में दो माह पहले चने के भाव 8400 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए थे। यानी चने में लगभग 1500 रुपए प्रति क्विंटल निकल गए हैं। राजस्थान में नया चना फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में आने की संभावना है। 
जानकारों के मुताबिक मूंदड़ा, मुंबई और कोलकाता आदि बंदरगाहों पर पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया का चना लगा हुआ है। मूंदड़ा पोर्ट से 6050 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में लोडिंग के माल मिलने लगे हैं। दाल मिलें दिल्ली पहुंच में 6300 रुपए प्रति क्विंटल तक चना खरीदने लगी हैं। परिणामस्वरूप राजस्थान का चना 6650 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रह गया है। देखा जाए तो इन भावों पर भी लिवाल नहीं हैं। 
आपको बता दें कि जब दाल मिलों को काला चना 6300 रुपए प्रति क्विंटल के पड़ते में मिलने लगेगा तो राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के चने में मिलर्स की लिवाली नहीं के बराबर रह जाएगी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के चने की निर्मित चना दाल 7200 रुपए प्रति क्विंटल एक्स मिल बिकने लगी है। अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया से कितना चना और आएगा। 
कारोबारी कहते हैं कि अब ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा चना उतरने की उम्मीद नहीं है। भारत में चना उत्पादन करने वाले प्रमुख राज्यों में मध्य प्रदेश 27.52 प्रतिशत, महाराष्ट्र 24.72 फीसदी और राजस्थान 19.3 फीसदी हैं। कारोबारियों का कहना है कि राजस्थान में फरवरी मार्च में आने वाला देशी चना ज्यादा आने की संभावना नहीं है। इसके अलावा चने का पुराना स्टॉक भी अपेक्षा से कम है।

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]