businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

होली के बाद मार्च माह में वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त!

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 auspicious time to buy a vehicle in the month of march after holi! 708862मुंबई। कभी वाहन खरीदना शौक हुआ करता था, लेकिन आजकल वाहन खरीदना जरूरत बन गई है, यही नहीं, एक घर में एक से ज्यादा वाहन भी आवश्यक होते जा रहे है। वाहन खरीदते समय व्यक्ति शुभ मुहूर्त देखता है। 
यहां होली के बाद मार्च 2025 में वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त दिए जा रहे हैं, जिस व्यक्ति के लिए वाहन खरीदना है, उसके लिए शुभ मुहूर्त के दिन का नक्षत्र देख लें कि वह उसके लिए ठीक है या नहीं, साथ ही, यह भी जान लें कि चौथा, आठवां, बारहवां चंद्रमा नहीं हो, इस संबंध में स्थानीय ज्योतिषी और धर्मगुरु का मार्गदर्शन उपयोगी रहेगा। 
16 मार्च 2025, रविवार, शुभ मुहूर्त: 16:58 से 06:39 (17 मार्च 2025), नक्षत्र: चित्रा, तिथि: तृतीया 
17 मार्च 2025, सोमवार, शुभ मुहूर्त: 06:39 से 19:33, नक्षत्र: चित्रा, स्वाति, तिथि: तृतीया 
19 मार्च 2025, बुधवार, शुभ मुहूर्त: 20:50 से 06:36 (20 मार्च 2025), नक्षत्र: अनुराधा, तिथि: पंचमी, षष्ठी 
20 मार्च 2025, गुरुवार, शुभ मुहूर्त: 06:36 से 23:31, नक्षत्र: अनुराधा, तिथि: षष्ठी 
27 मार्च 2025, गुरुवार, शुभ मुहूर्त: 06:29 से 23:03, नक्षत्र: शतभिषा, तिथि: त्रयोदशी. 

- पं. प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

[@ इस महिला ने की बिल्लियों से शादी, क्यों ...]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]