भारत में ऑडी ए3 सिडैन अब 28.99 लाख रुपये में
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2019 | 

मुंबई। जर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट लक्जरी सिडैन ऑडी ए3 ने भारत में अपने पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर कंपनी ने इस मॉडल की एक खास कीमत की घोषणा की है। ऑडी ए3 सिडैन अब भारत में 28,99,000 रुपये की शुरुआती कीमत से उपलब्ध है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2014 में भारत में लांच होने के बाद से ऑडी ए3 सिडैन ने डिजाइन, टेक्नोलॉजी और कॉम्पैक्ट आकार में ड्राइविंग डायनमिक्स में ऑडी की विशेषज्ञता को दर्शाया है। इससे पहले ये गुण ऑडी ब्रांड की फुल-साइज लक्जरी कारों में ही प्रदर्शित होते थे। ऑडी ए3 ने तुरंत युवा और स्टाइलिश उपभोक्ताओं को ऑडी परिवार की ओर आकर्षित किया और तब से यह इस सैगमेंट की सबसे कामयाब कारों मेंं से एक बन चुकी है।
(आईएएनएस)
[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]
[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]
[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]