businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आसुस जेनफोन जूम एस : प्रभावशाली कैमरा, जबरदस्त बैटरी क्षमता

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 asus zenfone zoom s  impresses with camera performance and battery life 256219नई दिल्ली। ऐसे समय में जब ड्यूअल कैमरा सेटअप की स्मार्टफोन उद्योग में चर्चा है, ताइवान की कंपनी आसुस कैसे पीछे छूट सकती है? आसुस का हाल में लांच ‘जेनफोन जूम एस’ 12 मेगापिक्सल ड्यूअल कैमरा सिस्टम के साथ है।  

सोनी के आईएमएक्स 362 ऑप्टिक्स के साथ इसके प्राइमरी कैमरा का अपरचर एफ/1.7 है तथा दूसरा कैमरा 12 गुणा जूम और 2.3 गुणा ऑप्टिकल जूम के साथ है। यह फीचर एप्पल के आईफोन 7 प्लस में भी नहीं है, जिसका ऑप्टिकल जूम 2 गुणा है।

इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस), इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेश्न (ईआईएस), ड्यूअल पिक्सल फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस  (पीडीएएफ) और 4के वीडियो रिकार्डिंग शामिल है।

आसुस ने ‘जेनफोन जूम एस’ की कीमत 26,999 रुपये रखी है, जिसकी मुख्य प्रतिस्पर्धा ऑनर 8 प्रो, मोटो जेड2 प्ले और वनप्लस 5 के साथ है।

इस फोन की खूबी इसकी मोटाई है, जो महज 7.9 मिमी है और इसका वजन 170 ग्राम है, जबकि इसमें 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है। प्रतिद्वंदी ऑनर 8 प्रो की मोटाई 7 मिमी है, लेकिन वजन 184 ग्राम है।

इसकी कैमरा प्रणाली बेहतरीन है और ड्यूअल कैमरा सिस्टम कम रोशनी में भी बढिय़ा काम करता है। इसमें डेप्थ ऑफ फील्ड, ऑल स्माइल, प्रोफेशनल मैनुअल कंट्रोल्स और ब्यूटीफिकेशन जैसे फीचर्स हैं।

इसकी बिल्ड क्वालिटी उच्चस्तरीय है और इसकी मेटल बॉडी आईफोन 7 प्लस जैसी दिखती है।

इसका 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले चटख रंग वाला है। इसके डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा है तथा इसका 2.5 डी कव्र्ड ग्लास बढिय़ा फिनिश देता है।

इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसकी खामियों में एंड्रायड 7.1.1 नूगा पर आधारित इसका ‘जेनयूआई 3.0’ यूजर इंटरफेस है, जो भारी है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग की खूबी नहीं है जो निराशाजनक है।  

कैमरा, बिल्ट क्वालिटी और बैटरी लाइफ को देखते हुए ‘जेनफोन जूम एस’ को एक बढिय़ा स्मार्टफोन कहा जा सकता है।
(आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..]


[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]


[@ इस कंघी में छुपा हुआ है, दुनिया का सबसे ब़डा राज़]