आसुस ने भारत में कोविड की वजह से जेनफोन 8 सीरीज का लॉन्चिंग कार्यक्रम स्थगित किया
Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2021 | 

नई दिल्ली। ताइवानी ब्रांड आसूस ने सोमवार को कहा कि उसने कोविड के उछाल के कारण भारत में अपने जेनफोन 8 सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च को स्थगित कर दिया है। कंपनी ने इस संकट की घड़ी में राष्ट्र के साथ एकजुटता जाहिर की और कहा कि स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च किया जाना था, मगर देश में जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता, तब तक के लिए यह लॉन्चिंग कार्यक्रम टालने का फैसला किया गया है।
आसुस इंडिया में कमर्शियल पीसी एंड स्मार्टफोन, सिस्टम बिजनेस ग्रुप के बिजनेस हेड दिनेश शर्मा ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में आसुस इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता उसके ग्राहकों, भागीदारों, कर्मचारियों और अन्य सभी हितधारकों की सुरक्षा है।
शर्मा ने कहा, इसलिए जब तक कि वर्तमान परि²श्य में सुधार नहीं हो जाता, हमने इस लॉन्च को स्थगित करने का फैसला किया है।
स्थिति में सुधार होते ही कंपनी नई लॉन्च की तारीख का खुलासा करेगी।
आसुस जेनफोन 8 सीरीज में दो फोन आसुस जेनफोन 8 और आसुस जेनफोन 8 फ्लिप लॉन्च किए जाने की संभावना है। (आईएएनएस)
[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]
[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]
[@ आपका तनाव संतान को दे सकता है मधुमेह ]