एसुस ने जयपुर में एक्सक्लूसिव स्टोर किया लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2024 | 
जयपुर। अपने ब्रांड की रिटेल उपस्थिति को देशभर में बढ़ाने के लिए, ताइवान की टेक कंपनी एसुस इंडिया ने जयपुर में एक नया एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की है। नया एक्सक्लूसिव स्टोर 316 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें एसुस के प्रमुख प्रोडक्ट्स जैसे वीवोबुक, ज़ेनबुक, रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) लैपटॉप, गेमिंग डेस्कटॉप, ऑल-इन-वन डेस्कटॉप और अन्य एक्सेसरीज़ की विस्तृत रेंज मौजूद होगी। यह जयपुर में ब्रांड का 7वां एक्सक्लूसिव स्टोर है।
एसुस इंडिया के नेशनल सेल्स मैनेजर पीसी और गेमिंग बिजनेस, जिग्नेश भावसार ने कहा, हम भारत में अपने रिटेल नेटवर्क के विस्तार की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। जयपुर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और शहर में इस नए ब्रांड स्टोर का शुभारंभ हमारे उपभोक्ताओं को हमारे लेटेस्ट इनोवेशन का अनोखा अनुभव प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सोच-समझ कर बनाई गई रिटेल विस्तार रणनीति के साथ, हम अपने यूजर्स के लिए अधिक इंटरैक्शन और नए टचप्वाइंट्स बनाते रहेंगे।
[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]