businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एशियन पेंट्स के गैर-कार्यकारी निदेशक अश्विन दानी का निधन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 29, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 asian paints non executive director ashwin dani passes away 589965नई दिल्ली। एशियन पेंट्स के गैर-कार्यकारी निदेशक अश्विन दानी का गुरुवार को निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। वो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

एशियन पेंट्स ने कहा कि दानी 1968 से कंपनी से जुड़े हुए थे और कंपनी को तकनीकी उत्कृष्टता तक पहुंचाने में एक मजबूत ताकत रहे हैं।

वह 1970 में कंपनी के बोर्ड में शामिल हुए और 1998 से 2009 तक कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहे।

2009 से, वो बोर्ड और कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक और वाइस चेयरमैन बने रहे।

2018 से 2021 के बीच वह बोर्ड और कंपनी के चेयरमैन के पद पर रहे।

एशियन पेंट्स ने कहा, दानी को कंपनी में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।(आईएएनएस)

[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]