businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अशोक लेलैंड का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 60 प्रतिशत बढ़कर 580 करोड़ रुपये हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Feb 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ashok leylands net profit increased by 60 percent to rs 580 crore in the third quarter 617243नई दिल्ली। भारी वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। उसका एकल शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 580 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 361 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने एक प्रेस बयान में कहा कि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का एकल राजस्व 9,273 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के 9,030 करोड़ रुपये से 2.7 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी का कर पूर्व लाभ 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,114 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में यह 8.8 प्रतिशत बढ़ा था और 797 करोड़ रुपये रहा था।

बयान के अनुसार, "वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 3,128 इकाइयों का निर्यात किया गया जो एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,936 इकाइयों की तुलना में 6.5 प्रतिशत अधिक है।"

अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, “वर्तमान अनुकूल बाजार स्थितियां निकट भविष्य में भी जारी रहने की उम्मीद है… घरेलू बाजार में हमारे लाभ को मजबूत करने और हमारे प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के लिए विदेशी बाज़ारों में पारंपरिक और वैकल्पिक इंजन प्रौद्योगिकियों में नए उत्पादों का एक सेट उत्तरोत्तर पेश किया जाएगा।”

--आईएएनएस

[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]