businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अशोक लेलैंड तेलंगाना में लगाएगी संयंत्र, 500 करोड़ का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ashok leyland to set up rs 500 crore plant in telangana 102154 हैदराबाद/चेन्नई। वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड तेलंगाना में 500 करोड़ रुपये के निवेश से बस/ट्रक असेंबली संयंत्र स्थापित करेगी। राज्य के उद्योग मंत्री के. टी. रामा राव ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने इस इकाई के लिए राज्य सरकार के साथ एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किया है। मंत्री ने बताया कि 500 करोड़ का निवेश विभिन्न चरणों में किया जाएगा। इस संयंत्र से 1,000 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा।

कंपनी की तेलगांना योजना के बारे में अशोल लेलैंड के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘‘इस संयंत्र में बसों और ट्रकों को असेंबल किया जाएगा। कंपनी के लिए यह एक रणनीतिक बाजार है।’’ अधिकारी ने अपनी पहचान जाहिर नहीं करते हुए बताया, ‘‘जमीन का अधिग्रहण हो गया है। हमें उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।’’

रामा राव ने कहा कि अशोक लेलैंड के इस फैसले से तेलंगाना में वाहन उद्योग को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग आपूर्तिकर्ता पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण के अपने प्रयासों को जारी रखेगा।
(आईएएनएस)