अशोक लेलैंड की बिक्री 79 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2018 | 

चेन्नई। प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने की बिक्री में दिसंबर (2017) में 79 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने कुल 19,253 वाहन बेचे, जबकि साल 2016 के दिसंबर में कंपनी ने कुल 10,731 वाहन बेचे थे।
साल 2017 में अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान कंपनी ने कुल 1,16,141 वाहनों की बिक्री की, जबकि 2016 की इसी अवधि में कंपनी ने कुल 97,445 वाहन बेचे थे।
(आईएएनएस)
[@ ऐसे करेंगे मंत्रों का जाप तो हर काम होगा सफल]
[@ ऐसे घर में नहीं रूकती लक्ष्मी]
[@ इन औरतों के लिए सिर्फ नंबर है इनकी उम्र]