अशोक लेलैंड का रक्षा अनुंबधों से 5,100 करोड़ रुपये राजस्व की उम्मीद
Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2018 | 

चेन्नई। वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड को भारतीय रक्षा क्षेत्र में प्राप्त अनुबंधों से अगले छह सालों में 5,100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने की उम्मीद है। कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के प्रमुख (रक्षा) अमनदीप सिंह ने यहां एक आयोजन से इतर आईएएनएस को बताया, ‘‘पिछले दो सालों में हमने रक्षा क्षेत्र का अपना कारोबार दोगुना कर लिया है, जो कि पिछले दो सालों में हासिल 26 अनुबंधों पर आधारित है। कंपनी का राजस्व करीब 5,100 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।’’
सिंह ने कहा कि अशोक लेलैंड, रक्षा कर्मियों या उपकरणों की गतिशीलता के लिए वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने कहा कि अशोक लेलैंड को रक्षा क्षेत्र से अगले 10 वर्षों में करीब 14,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।
अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने रक्षा उपकरणों की आपूर्ति के लिए 15 में से 12 निविदाएं जीती हैं।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक विनोद के. दासारी ने कहा कि कंपनी ने पिछले वर्ष रक्षा आपूर्ति से करीब 25,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष में हुए 20,000 करोड़ रुपये अधिक है।
(आईएएनएस)
[@ महिलाओं के लिए बेहद ख़ास है ये बात ]
[@ पीएम मोदी के भाई का फर्जी सेक्रेटरी अरेस्ट, केंद्र के अफसरों पर जमाता था रौब]
[@ भूलकर भी नहीं करें जीवन में ये 4 काम]