अशोक लेलैंड की बिक्री 26 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2018 | 

चेन्नई। वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड लिमिटेड की बिक्री में सितम्बर में साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने उसने कुल 19,373 वाहन बेचे जबकि साल 2017 के सितम्बर में उसके कुल 15,371 वाहनों की बिक्री हुई थी।
(आईएएनएस)
[@ करनी है विदेश में पढाई तो ये सिटीज हैं चीप एंड बेस्ट]
[@ यह चीनी कैलेंडर बता सकता है कि लडका होगा या लडकी?]
[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]