businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अशोक लेलैंड के 5 कारखानों में कामबंदी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2019 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ashok leyland declares no working day in 5 factories 402991मुंबई । अशोक लेलैंड ने सोमवार को अपनी पांच फैक्ट्रियों में 'नो-वर्किं ग डे' (कामबंदी) की घोषणा की है। इससे पहले अगस्त में कंपनी की बिक्री में 47 फीसदी की तेज गिरावट दर्ज की गई थी। वाणिज्यिक वाहन निर्माता ने कहा, "हमारे उत्पादों की कमजोर मांग के कारण कंपनी ने सितंबर 2019 में विभिन्न स्थानों पर स्थित अपने संयंत्रों में 'कामबंदी' दिनों की घोषणा की है।"

कंपनी के चेन्नई के एन्नोरे फैक्ट्री में 16 दिनों तक कामबंदी होगी, जबकि होसुर में 1, 2 दिनों की, सीपीपीएस में 5 दिनों की और राजस्थान के अलवर स्थित फैक्ट्री में 10 दिनों की कामबंदी होगी।

महाराष्ट्र के भंडरा में 10 दिनों की और उत्तर प्रदेश के पंतनगर स्थित फैक्ट्री में 18 दिनों की कामबंदी होगी।

इससे पहले एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने अगस्त में कुल 9,231 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2018 के अगस्त में किए गए 17,386 वाहनों की बिक्री से काफी कम है।

कंपनी का मालवाहक वाहनों -हल्के, मध्यम और भारी ट्रकों- की बिक्री में अगस्त में भारी गिरावट रही और कुल 7,432 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि अगस्त 2018 में कंपनी ने कुल 15,945 वाहनों की बिक्री की थी।

वही,ं दूसरी तरफ कंपनी की बसों की बिक्री में पिछले महीने तेजी दर्ज की गई, जोकि कुल 1,799 बसों की रही। वहीं, पिछले साल अगस्त में कंपनी ने कुल 1,441 बसों की बिक्री की थी। (आईएएनएस)

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]