businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वेदांता के सीएफओ अरुण कुमार ने दिया इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 arun kumar resigns as cfo of vedanta 469606मुंबई। वेदांता ने सोमवार को कहा कि जी.आर. अरुण कुमार ने समूह से बाहर करियर बनाने के लिए कंपनी के पूर्ण-कालिक निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के पद से इस्तीफा दे दिया है। एक विनियामक फाइलिंग में, कंपनी ने कहा कि वह कुमार की रिलीविंग की प्रभावी तिथि और उत्तराधिकारी के विवरण के संबंध में उचित तिथि की बाद में घोषणा करेगी और उसी के अनुसार स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया जाएगा।

वेदांता ने अपने बयान में कहा, कंपनी और बोर्ड इसके विकास और करीब आठ वर्षों के उनके कार्यकाल के दौरान कंपनी की वृद्धि और उसकी परिवर्तन यात्रा (ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी) के लिए उनके द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता और अमूल्य योगदान की सराहना करते हैं।

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सहायक कंपनी वेदांता लिमिटेड दुनिया की अग्रणी विविध प्राकृतिक संसाधन कंपनियों में से एक है, जो कि भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया में अपना कारोबार करती है। वेदांता तेल और गैस के साथ ही जिंक, लीड, सिल्वर, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात, एल्यूमीनियम और पावर के क्षेत्र का एक प्रमुख उत्पादक है।

[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]


[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]