जयपुर (रामबाबू सिंघल) । राजस्थान की उत्पादक मंडियों में इन दिनों गेहूं के साथ-साथ नए जौ की आवक भी निरंतर बढ़ती जा रही है। वर्तमान में प्रदेश की मंडियों में करीब 50 हजार कट्टे (एक कट्टा-50 किलो) जौ प्रतिदिन उतर रहा है। जयपुर मंडी में मंगलवार को लूज जौ के भाव 1880 से 1950 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। राज्य की श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, खैरथल, चौमू, श्रीमाधोपुर, रामगंजमंडी, निम्बाहेड़ा, नदबई, भरतपुर, खेरली, महुआ एवं मंडावर आदि मंडियों में जौ की आवक होने के समाचार हैं। स्थानीय राजधानी मंडी कूकरखेड़ा स्थित फर्म अविशि ट्रेडिंग कंपनी के जितेन्द्र सर्राफ ने बताया कि होली के बाद मंडियों में जौ की आवक और बढ़ जाएगी। पिछले साल के मुकाबले वर्तमान में जौ की कीमतें करीब 200 रुपए प्रति क्विंटल कम हैं। फिलहाल माल्ट कंपनियों में जौ की लिवाली नहीं आई है। सर्राफ ने कहा कि माल्ट कारखानों की डिमांड शुरू होते ही जौ के भावों में एक बार मजबूती बन सकती है। हरियाणा में सबसे ज्यादा माल्ट और बीयर की फैक्ट्रियां हैं। पशु आहार, आटा, गुली और ओट्स आदि में भी जौ की अच्छी खपत होती है।[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]
[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]
[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]