businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अप्रिलिया ने नई SR 125 लॉन्च की, ₹1.20 लाख की कीमत पर मिलेगा TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 aprilia launches new sr 125 will get tft display and bluetooth connectivity at a price of ₹ 120 lakh 737574नई दिल्ली। इटालियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर SR 125 का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को ₹1.20 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में उतारा गया है। इस नए मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव प्रीमियम TFT डिस्प्ले का है, जो इसे टेक्नोलॉजी और फीचर्स के मामले में अपने सेगमेंट में अलग पहचान देता है। 
नई SR 125 में दिया गया TFT डिस्प्ले वही आधुनिक स्क्रीन है जो कंपनी अपनी स्पोर्ट्स बाइक्स जैसे RS 457 में इस्तेमाल करती है। यह डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे राइडर्स अपने स्मार्टफोन को पेयर कर कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, डिस्प्ले पर राइड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दिखाई देगी। 
डिजाइन के मामले में, नई SR 125 को चार आकर्षक रंग विकल्पों—काला-लाल, सफेद-लाल, लाल-काला और सिल्वर—में पेश किया गया है। इसके 14-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स और 120-सेक्शन के टायर इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं। इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, इसमें वही 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है। हालांकि, इसे अब 10.6 bhp की पावर और 10.4 Nm का टॉर्क देने के लिए बेहतर ट्यूनिंग के साथ पेश किया गया है। यह इंजन अब OBD-2B उत्सर्जन मानकों का भी पालन करता है। 
भारतीय बाजार में नई अप्रिलिया SR 125 का सीधा मुकाबला TVS Ntorq 125 और Hero Xoom 125 जैसे स्कूटर्स से होगा, जो पहले से ही अपने टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के कारण युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। अप्रिलिया का यह नया मॉडल प्रीमियम डिजाइन और एडवांस फीचर्स चाहने वाले ग्राहकों के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आया है।

[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]