businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईफोन 15 और 15 प्रो के बीच और अधिक अंतर पैदा करेगा एप्पल : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Sep 09, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple to create more differentiation between iphone 15 iphone 15 pro 525112सैन फ्रांसिस्को । टेक दिग्गज एप्पल अपने 'प्रो' और नोन-'प्रो' आईफोन मॉडल के बीच अगले साल के आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो के बीच अंतर करने की सबसे अधिक संभावना है। उद्योग विश्लेषक मिंग-ची कुओ के अनुसार, तकनीकी दिग्गज 'प्रो' मॉडल के शिपमेंट को बढ़ाने के लिए दो मॉडलों के बीच अधिक अंतर पैदा कर सकते हैं।

कुओ ने ट्विटर पर लिखा, "मेरा मानना है कि एप्पल प्रो शिपमेंट आवंटन और नए आईफोन एएसपी को बढ़ाने के लिए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 स्टैंडर्ड मॉडल के बीच अधिक अंतर पैदा करेगा।"

विश्लेषक ने यह भी उल्लेख किया कि आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 15 प्रो के बीच भी ऐसा ही हो सकता है।

उन्होंने लिखा, "एक कदम आगे बढ़ाते हुए, एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 15 प्रो के बीच अंतर करना भी शुरू कर देगा। परिपक्व बाजार में अधिक बिक्री/लाभ उत्पन्न करने के लिए सटीक उत्पाद विभाजन रणनीति के माध्यम से यह सर्वोत्तम अभ्यास है।"

इस बीच, कुओ ने हाल ही में दावा किया था कि अगला आईफोन 15 अगले साल भारत और चीन में एक ही समय में बनाया जा सकता है।

कई रिपोटरें में उल्लेख किया गया है कि टेक दिग्गज भारत में अपने डेब्यू के दो महीने बाद लेटेस्ट आईफोन्स 'आईफोन 14 सीरीज' का उत्पादन शुरू करेगी।

--आईएएनएस

[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]


[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]