businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल चीन में बनाएगी एक और डाटा सेंटर

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 apple to build another data centre in china 292546बीजिंग। अमेरिका की प्रौद्योगिकी दिग्गज एप्पल उत्तरी चीन में अपने एक और डेटा सेंटर का निर्माण करेगी, जबकि कंपनी का पहला डेटा सेंटर गुइझाऊ प्रांत में बन रहा है। स्थानीय सरकार ने यह घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तरी चीन के उलानकाब शहर में एप्पल का पहले डेटा सेंटर का निर्माण कार्य कर जारी है, जिसका परिचालन साल 2020 से शुरू हो जाएगा। इससे गूगल चीन की मुख्य भूमि पर आईक्लाउड सेवाएं मुहैया कराएगा।

स्थानीय सरकार और गूगल के बीच हुए समझौते के मुताबिक इस परियोजना में सौ फीसदी वनीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह डेटा सेंटर इनर मंगोलिया में बनाया जा रहा है, जिसे साल 2016 में देश का सबसे बड़ा डेटा जोन घोषित किया गया था। उलानकाब में चीन की प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवे का भी डेटा सेंटर है।

साल 2017 के जुलाई में एप्पल ने चीन में अपने पहले डेटा सेंटर के गुइझाऊ में निर्माण की घोषणा की थी।

(आईएएनएस)

[@ पूजा करते समय ऐसा कभी ना करें, नहीं तो ...]


[@ जानिये: केसर के चमत्कारी लाभ के बारे में]


[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]