businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल कथित तौर पर नए एक्सटर्नल मॉनिटर पर कर रहा काम

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple reportedly working on new external monitor 533730सैन फ्रांसिस्को । एप्पल कथित तौर पर कई नए एक्सटर्नल मॉनिटर पर काम कर रहा है जो टेक दिग्गज की इन-हाउस सिलिकॉन चिप से तैयार किए जाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइनअप में कंपनी के कंप्यूटर मॉनिटर 'प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर' का एक अपडेटेड वर्जन शामिल होने की उम्मीद है, जिसे 2019 में जारी किया गया था।

गुरमन ने कहा कि टेक दिग्गज के अपने चिप्स को जोड़ने से डिस्प्ले को 'अटेच्ड कंप्यूटर से संसाधनों पर कम निर्भर' करने में मदद मिलनी चाहिए।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि अफवाह प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर के अलावा कंपनी ने किस प्रकार के मॉनिटर की योजना बनाई है।

आईफोन निर्माता के मौजूदा प्रो डिस्प्ले एक्सडीआर की कीमत 4,999 डॉलर है और यह 32 इंच के 6के एलसीडी पैनल के साथ आता है, जो 1,600 निट्स की ब्राइटनेस तक पहुंचने में सक्षम है।

एम1 चिप की रिलीज के बाद दो वर्षो में अपने सभी मैक को एप्पल सिलिकॉन में अपग्रेड करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एप्पल को अब तक मैक प्रो लॉन्च करना था।

हालांकि, गुरमन ने दावा किया कि फीचर संशोधनों और वियतनाम में संभावित प्रोडक्शन रेलोकेशन ने परियोजना के विकास को धीमा कर दिया है।

--आईएएनएस

[@ लेडी गागा को लोग पहचान नहीं पाए]


[@ सलमान के साथ पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेश और राघव ]


[@ पिस्ता के हेल्थ के लिए गजब के करामात ]