businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल नए आईफोन के साथ 50 डॉलर की पेंसिल नहीं लाएगा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple may not bring $50 pencil with new iphone 531361सैन फ्रांसिस्को । टेक दिग्गज एप्पल ने कथित तौर पर नए आईफोन के साथ 49 डॉलर पेंसिल लाने की अपनी योजना को रद्द कर दिया है। मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पैसे बचाने के लिए एप्पल पेंसिल में प्रेशर सेंसिंग क्षमताओं या रिचार्जेबल बैटरी की कमी थी, लेकिन इसने आईपैड या आईफोन स्क्रीन के माध्यम से स्टाइलस को पावर देने के लिए इनबिल्ट चिप का इस्तेमाल किया।

अप्रकाशित एप्पल पेंसिल की कीमत 49 डॉलर होगी, जो कि पहली पीढ़ी और दूसरी पीढ़ी के मॉडल की लागत से काफी कम है, जो क्रमश: 99 डॉलर और 129 डॉलर थी।

नई एप्पल पेंसिल, जिसका कोडनेम 'मेकर' या अधिक संभावना है कि 'मार्कर' है, उनके सितंबर 2022 के इवेंट में टेक दिग्गज द्वारा अनावरण किया जाना था।

पिछले साल फरवरी में, आईपैडओएस 14.5 बीटा के साथ टेक दिग्गज ने जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, इतालवी और पुर्तगाली के लिए एप्पल पेंसिल 'स्क्रिबल' सपोर्ट का विस्तार किया था।

जब स्क्रिबल पहली बार लॉन्च हुआ, तो यह केवल अंग्रेजी और चीनी भाषाओं तक ही सीमित था।

--आईएएनएस


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]