एपल ने आईफोन के लिए एआई चिप बनाया!
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2017 | 

सैन फ्रांसिसको। अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज एपल कथित रूप से एक समर्पित कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) चिप विकसित कर रहा है, जिसे एपल न्यूरल इंजन नाम दिया गया है। यह मोबाइल डिवाइसों के एआई संबंधी कार्यों को संभालेगा।
प्रौद्योगिकी वेबसाइट दवर्ज डॉट कॉम की रिपोर्ट में शनिवार को बताया गया, ‘‘इस चिप को चेहरा और आवाज पहचानने संबंधी परिष्कृत अल्गोरिदम को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।’’
बताया जाता कि यह चिप बैटरी लाइफ बढ़ाएगा तथा एपल डिवाइसों के प्रदर्शन में भी सुधार करेगा।
नए चिप के साथ एपल का इरादा कंप्यूटेशन गहन कार्यों को आईफोन के प्रोसेसर और ग्राफिक चिप से हटाना है।
कंपनी वायरलेस चार्जिंग प्रौद्योगिकी पर प्रयोग कर रही है। इससे यूजर्स अपने आईफोन्स को वाई-फाई राउटर से भी चार्ज कर सकेंगे।
एपलइनसाइडर डॉट कॉम ने पहले की रिपोर्ट में बताया था, ‘‘एपल का ‘वायरलेस चार्जिंग एंड कम्यूनिकेशन सिस्टम्स विथ ड्यूअल-फ्रिक्वेंसी पैच एंटेना’ पेटेंट आवेदन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को डेटा कम्यूनिकेशन के लिए सामान्य तौर पर इस्तेमाल की जा रही फ्रीक्वेंसियों से ऊर्जा स्थानांतरित करने का तरीका है।’’
(आईएएनएस)
[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]
[@ गर्लफ्रेंड पर आजमाए रेसलरों के सारे मूव्स,देखें तस्वीरें]
[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]