एप्पल ने एड्स से लडऩे के लिए आईफोन 8, 8 प्लस लाल रंग में उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल ने आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस का लाल रंग वाला संस्करण सोमवार को लांच किया। यह संस्करण अफ्रीका में एचआईवी/एड्स से निपटने के लिए समर्पित समूह प्रोडक्ट (रेड) की भागीदारी में उतारा गया है।
एप्पल नेप्रोडक्ट (रेड) चैरिटी की भागीदारी के तहत आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लाल रंग में लांच किया है।
एप्पल ने एक बयान में कहा कि यह विशेष संस्करण चुने हुए देशों और क्षेत्रों में मंगलवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
भारत में आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस (प्रोडक्ट) रेड विशेष संस्करण 64 जीबी और 256 जीबी में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमत 67,940 रुपये से शुरू होती है। इसकी बिक्री एप्पल के अधिकृत रिसेलर और चुने हुए कैरियर्स के जरिए मई से शुरू होगी।
एप्पल के उपाध्यक्ष (उत्पाद विपणन) ग्रेग जोसविक ने कहा, ‘‘विशेष संस्करण (प्रोडक्ट) रेड आईफोन में चटख लाल और काले रंगों का प्रयोग किया गया है और यह ग्राहकों को एचआईवी और एड्स के प्रसार से लडऩे में असर डालने का अवसर प्रदान करता है।’’
एप्पल एड्स से लडऩे के लिए वित्तपोषण करने वाली सबसे बड़ी कॉरपोरेट दानदाता है, जो (रेड) के साथ भागीदारी के तहत 13 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद मुहैया कराई है।
रेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देबोरा दुगन ने कहा, ‘‘आज की घोषणा एप्पल के नेतृत्व में 2006 में (रेड) की शुरुआत के बाद से ही एड्स से लडऩे के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता का और सबूत है।’’
(आईएएनएस)
[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]
[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]
[@ रहना है मेंटली फिट तो जरूर पढ़े ये टिप्स]