एपल आइफोन-7 की 30 और देशों में बिक्री शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2016 | 

न्यूयार्क। एपल के आइफोन 7 की बिक्री 16 सिंतबर से 28 देशों में शुरू हुई। इस फोन को ग्राहकों की तरफ से मिली अद्भुत प्रतिक्रिया के बाद कंपनी 30 अन्य देशों में भी शनिवार से इसकी बिक्री शुरू करने जा रही है।
जिन अन्य 30 देशों में शनिवार से आइफोन 7 की बिक्री शुरू हो रही है, उनमें एंडोरा, बहरीन, बोस्निया और हर्जेगोविना, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, एस्टोनिया, यूनान, ग्रीनलैंड, ग्वेर्नसे, हंगरी, आइसलैंड, इल्वे ऑउ मैन, जर्सी, कोसोवो, कुवैत, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, मालदीव, माल्टा, मोनाको, पोलैंड, कतर, रोमानिया, रूस, सऊदी अरब, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया शामिल हैं।
आइफोन 7 और 7 प्लस की भारत में 7 अक्टूबर से बिक्री शुरू होगी।
एपल इसके साथ ही ‘एपल वॉच सीरिज 2’ और ‘एपल वॉच एडिशन’ भी एक साथ 20 देशों में शनिवार को लांच करेगी।
वहीं, एपल की घडिय़ों नई श्रृंखला ‘एपल वॉच सीरीज 2 हर्मेस’ शनिवार को 18 देशों में पहली बार लांच की जाएगी।
एपल के उत्साही ग्राहक उसके उत्पादों के लांङ्क्षचग के बाद उसे खरीदने के लिए स्टोरों के बाहर लंबी कतार लगाने के लिए जाने जाते हैं और 16 सितंबर को जब 28 देशों में एपल के ये नए उत्पाद लांच किए गए तो एक बार फिर ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था। (आईएएनएस)