businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल आईफोन 16 सीरीज को भारत में मिल रहा दमदार रिस्पॉन्स, प्रो मॉडल्स की मांग सबसे ज्यादा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple iphone 16 series is getting strong response in india demand for pro models is highest 671597नई दिल्ली । भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में प्रीमियम फोन की मांग बढ़ाने का सीधा फायदा आईफोन 16 सीरीज को मिल रहा है। बाजार में प्रो मॉडल की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पिछली अन्य सीरीज के मुकाबले देश में आईफोन 16 की प्रो और प्रो मैक्स सीरीज की अधिक मांग देखी जा रही है। इसकी वजह आकर्षक फाइनेंसिंग ऑफर और नए और एडवांस आईफोन का लोगों में बढ़ता रुझान है।

आईफोन 16 सीरीज के सबसे ऊंचे मॉडल प्रो और प्रो मैक्स की मांग में टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी तेजी देखी जा रही है।

नई आईफोन 16 सीरीज में बड़ी डिस्प्ले, इनोवेटिव प्रो कैमरा फीचर्स, गेमिंग के लिए अच्छे ग्राफिक्स और ए18 प्रो चिप दी गई है।

6.9 इंच स्क्रीन वाले आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल में कैमरा कंट्रोल दिया गया है, जिसकी वजह से वह तेजी से अनलॉक हो सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का नया फ्यूजन कैमरा क्वाड-पिक्सल सेंसर के साथ दिया गया है जो कि 4के120 एफपीएस की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

नई आईफोन सीरीज में सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दी गई है। इसमें हमेशा-ऑन और प्रोमोशन जैसी टेक्नोलॉजी भी दी गई हैं। इस डिवाइस के साथ इंडस्ट्री की लीडिंग ड्यूरेबिलिटी, लाइटवेट टाइटेनियम डिजाइन मिलता है।

एप्पल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नई ए18 प्रो चिप यूजर्स को आईफोन में अब तक का सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करती है। इसका नया 16-कोर का नेचुरल इंजन पहले की किसी अन्य पीढ़ी के मुकाबले अधिक सक्षम और तेज है। यह एप्पल इंटेलिजेंस के लिए काफी अच्छी क्षमता प्रदान करता है।

नई आईफोन सीरीज में कुल सिस्टम मेमोरी बैंडविड्थ में 17 प्रतिशत का इजाफा किया गया है, जो कि इसे अब तक का सबसे तेजी आईफोन बनाता है और लिखने के टूल्स और इमेज प्लेग्राउंड आदि का उपयोग करते समय तेज अनुभव प्रदान करता है और यह यूजर्स को आश्चर्यजनक ग्राफिक्स प्रदान करने में भी मदद करता है।

--आईएएनएस
 

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]