businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल आईफोन 15 में होगा सोनी का 'स्टेट ऑफ द आर्ट' इमेज सेंसर!

Source : business.khaskhabar.com | Nov 29, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple iphone 15 may feature state of the art image sensor from sony 531670सैन फ्रांसिस्को । एप्पल के आगामी अगली पीढ़ी के आईफोन 15 में बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेस के लिए सोनी के 'स्टेट ऑफ द आर्ट' इमेज सेंसर का फीचर होने की संभावना है। मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी का इमेज सेंसर स्टैंडर्ड सेंसर की तुलना में प्रत्येक पिक्सल में सेचुरेशन सिग्नल को दोगुना कर देगा, जिससे यह अंडरएक्सपोजर और ओवरएक्सपोजर को कम करने के लिए अधिक लाइट कैप्चर करने में सक्षम होगा।

उदाहरण के लिए, यह मजबूत बैकलाइटिंग वाली स्थितियों में भी किसी व्यक्ति के चेहरे को अधिक प्रभावी ढंग से कैप्चर कर सकता है।

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि सभी आईफोन 15 मॉडल नई सेंसर तकनीक का उपयोग करेंगे या तकनीकी दिग्गज इसे हायर-एंड प्रो मॉडल तक सीमित कर देंगे।

पिछले हफ्ते, एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि आईफोन 15 में कव्र्ड रियर एजिस के साथ एक टाइटेनियम चेसिस होने की संभावना है, जो मौजूदा स्क्वायर ऑफ डिजाइन को बदल देगा।

जबकि, अक्टूबर में, यह बताया गया था कि आईफोन 15 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे, जिनमें आईफोन 14 की तुलना में बड़े फीचर अंतर होंगे और सभी मॉडलों में यूएसबी-सी चार्जिग पोर्ट होगा।

एप्पल अपने 2023 आईफोन 15 रेंज के लिए चार मॉडल तैयार करेगा।

--आईएएनएस

[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]