एपल का ऑगमेंटेड रियलिटी पर जोर, कई विशेषज्ञ जुटाए
Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2016 | 

न्यूयार्क। एपल लगातार ऑगमेंटेल और वर्चुअल रियलिटी क्षेत्र (एआर और वीआर) के विशेषज्ञों की भर्तियां कर रहा है। यह ऐसा क्षेत्र है, जिसका जिक्र कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक सालो भर करते रहे।
हाल ही में एपल ने दो विशेषज्ञों की भर्तियां की हैं, जिसमें जेयू ली, जिन्होंने एआर स्टार्टअप मैजिक लिप के साथ काम किया है और दूसरे यूरी पेट्रोव हैं, जिन्होंने ऑकूलस वीआर और फेसबुक के वीआर प्लेटफार्म पर काम किया है।
तकनीकी वेबसाइट द वर्ज ने टिम कुक के हवाले से बताया, ‘‘वर्चुअल रियलिटी में समय के साथ वाणिज्यिक रुचि कम होती जाएगी, जबकि इन दोनों में ऑगमेंटेंड रियल्टी का क्षेत्र बड़ा है।’’
एपल लगातार एआर और वीआर तकनीक में निवेश कर रहा है और कंपनी में सैकड़ों इंजीनियर इस पर काम कर रहे हैं। संभवत: एपल कोई हेडसेट बनाने पर काम कर ही है। (आईएएनएस)