businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने 14 सीरीज को प्रभावित करने वाले सिम बग की पुष्टि की

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 apple confirms sim bug affecting iphone 14 series 528249सैन फ्रांसिस्को । एप्पल ने पुष्टि की है कि उसके आईओएस 16 का सिम बग आईफोन 14 यूजर्स को प्रभावित कर रहा है। मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक दिग्गज ने स्वीकार किया है कि आईफोन 14 सीरीज के डिवाइस पर 'सिम नॉट सपोर्टेड' वाला मैसेज दिखाई दे सकता है।

पॉप-अप संदेश प्रदर्शित होने के बाद स्मार्टफोन पूरी तरह से फ्रीज हो सकता है।

कंपनी ने समस्या की जांच करने का दावा किया और कहा कि कोई हार्डवेयर समस्या नहीं है और ग्राहकों को अपने सॉ़फ्टवेयर को अपडेट रखने की सलाह दी।

एप्पल ने उपयोगकर्ताओं को यह देखने के लिए थोड़ी देर प्रतीक्षा करने की सलाह दी कि क्या चेतावनी दूर हो जाती है और यदि ऐसा नहीं होता है तो डिवाइस को रिकवर करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

इससे पहले, कंपनी ने आईओएस 16 अपडेट में एक बग फिक्स किया था जिससे कुछ ग्राहकों को नए आईफोन 14 डिवाइस को एक्टिवेट करने से रोका गया था।

आईओएस 16.0.1 अपडेट नए आईफोन के उपयोगकर्ताओं द्वारा सामना किए जाने वाले सक्रियण या माइग्रेशन समस्याओं को हल करता है।

कंपनी ने ग्राहकों को एक मेमो भेजा था, जिसमें कहा गया था कि 'आईओएस 16 के लिए एक ज्ञात समस्या है जो खुले वाई-फाई नेटवर्क पर डिवाइस की सक्रियता को प्रभावित कर सकती है।'

टेक दिग्गज ने कहा कि कोई मौजूदा आधिकारिक सुधार नहीं है और सहायक कर्मचारियों को 'इस मुद्दे के लिए मरम्मत (केस) नहीं बनाना चाहिए।'

एक अलग सपोर्ट अपडेट में, कंपनी ने कहा कि अगर आपको अपना नया आईफोन सेट करने के बाद मैसेज या फेसटाइम के साथ कोई समस्या है, तो 'समस्या को हल करने के लिए आईओएस के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।'

एप्पल ने कहा, "आईमैसेज और फेसटाइम 14 और आईफोन 14 प्रो पर एक्टिवेशन पूर्ण नहीं कर सकते हैं। इसे हल करने के लिए, आईओएस के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।"

--आईएएनएस

[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]


[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]