वार्षिक थोक महंगाई दर अगस्त में बढी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2016 | 

नई दिल्ली। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर अगस्त
में 3.74 प्रतिशत रही, जो पिछले माह 3.55 प्रतिशत थी।
बुधवार को जारी आधिकारिक आंकडों के अनुसार कुछ वस्तुओं में महंगाई दर
उच्चतम बनी रही, जिसमें आलू (66.72 प्रतिशत), दाल (34.55 फीसदी) और फल
(13.91 प्रतिशत) शामिल हैं। हालांकि, इस साल अगस्त में प्याज (64.19
प्रतिशत) की कीमतों में गिरावट देखी गई।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के अनुसार, विनिर्मित
उत्पादों और ईंधन की महंगाई दर Rमश: 2.42 फीसदी और 1.62 फीसदी रही।
सोमवार को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से उपभोक्ता मूल्य
सूचकांक पर जारी आंकडों में बताया गया कि वार्षिक खुदरा महंगाई दर अगस्त
में 5.05 प्रतिशत हुई।
(आईएएनएस)