businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल के आनंदन, एडोब के बावा ने ल्यूसीडेयस में किया निवेश

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 anandan of google and bawa of adobe invest in lucideus 210956नई दिल्ली। दिल्ली के आईटी जोखिम आकलन और साइबर सुरक्षा प्लेटफार्म प्रदाता ल्यूसीडेयस ने गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन और एडोब के प्रबंध निदेशक कुलमीत बावा और उद्योग के अन्य दिग्गजों से निवेश प्राप्त किया है। हालांकि निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।

ल्यूसीडेयस ही भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एप को साइबर सुरक्षा प्रदान करती है। कंपनी का कहना है कि वह निवेश में प्राप्त रकम का उपयोग साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में शोध और विकास को बढ़ावा देने के लिए करेगी। ल्यूसीडेयस के सहसंस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी साकेत मोदी ने बुधवार को एक बयान में कहा, एक कंपनी के रूप में हमने राजस्व में 700 फीसदी (सालाना औसत) की वृद्धि दर्ज की है और पिछले चार सालों से नकदी का प्रवाह भी सकारात्मक रहा है।

उन्होंने आगे कहा, हमें निवेशकों का एक चुनिंदा समूह मिला है, जो न सिर्फ अपने धन का निवेश करते हैं, बल्कि अपनी रणनीतिक और तकनीकी मार्गदर्शन भी देते हैं, जो कि हमारे विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस कंपनी के निवेशकों में ड्यूस बैंक के प्रमुख (वैश्विक बाजार) व प्रबंध निदेशक राहुल चावला, लिंक्डइन/स्लाइडशेयर के पूर्व निदेशक (प्रौद्योगिकी) जोनाथन बाउटले, फ्रीचार्ज के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद राजन, डिजिलॉकर के प्रमुख आर्किटेक्ट और स्लाइडशेयर के सहसंस्थापक अमित रंजन शामिल हैं।

(IANS)

[@ ये ब्वॉयफ्रेंड कई सालों से पी रहा है अपनी गर्लफ्रेंड का खून]


[@ चुटकी भर नमक से हो सकते हैं चमत्कार ]


[@ केट मॉस की प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक]