24 शहरों में सेलर कैफे खोलेगी अमेजॉन
Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2016 | 

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग मार्केटप्लेस अमेजॉन ग्राहकों को अपनी लुभानने के
लिए 24 शहरों और कस्बों में अब सेलर कैफे खोल रही है। जिससे उसके
प्लेटफार्म के दुकानदारों को फेस्टिव सीजन से पहले मदद मिल सके। अमेजॉन
इंडिया के निदेशक एवं महाप्रबंधक गोपाल पिल्लै ने सेलर सर्विसेज के बारे
में कहा कि हम शहरों और कस्बों में 24 सेलर कैफे खोलने जा रहे हैं जिससे
विक्रेताओं को जमीनी स्तर पर मदद मिल सकेगी और वे त्योहारी सीजन के लिए
तैयार हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि विक्रेता इसका इस्तेमाल इमेजिंग
के लिए नया खाता खोलने के लिए कर सकेंगे या फिर इनके जरिये अन्य मुद्दों पर
मदद ले सकेंगे। आमेजन ने अपनी नई विक्रेता पहल के जरिए पिछले छह सप्ताह
में 20,000 नए विक्रेता जोड़े हैं। पिल्लै ने कहा, यह लघु एवं मझोले
उपक्रमों के लिए अच्छा संकेत है। इससे वे हमारे विक्रेता प्लेटफार्म से
जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन से पहले आमेजन के नेटवर्क पर
1.2 लाख विक्रेता हैं।
गौरतलब है कि हाल ही अमेजॉन फैशन ने एक और
ग्लोबल ब्रांड द चिल्ड्रेंस प्लेस के लॉन्चिंग की भी घोषणा की है। यह
ग्लोबल ब्रांड यह बच्चों के लिए यूके का फैशन ब्रांड है। इस तरह कंपनी
किड्सवेयर ऑनलाइन में सबसे व्यापक सेलेक्शन की पेशकश कर त्योहारों के दौरान
खरीदारी अनुभव को बेहतर बनाना चाहती है। इस साझेदारी के माध्यम से, अमेजॉन
फैशन द्वारा बेबी, ब्वॉएज एवं बेबीज गर्ल्स में ब्रांड के कलेक्शन के
आकर्षक लाइन-अप को पहली बार अमेजॉन फैशन पर पेश किया जा रहा है। इस तरह के
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी कस्टुमर को अपनी ओर अट्रैक्ट करने के लिए लगातार एक के
बाद एक नई सेल ऑपन करती जा रही है।