businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा छोटी भारतीय कंपनियों को मदद करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 alibaba to assist indian smes in global trading 88105बेंगलुरू। वैश्विक ईट्रेडर कंपनी अलीबाबा डॉट कॉम ने सोमवार को भारतीय छोटी और मध्यम कंपनियों (एसएमई) को उनके वैश्विक व्यापारिक जरूरतों के लिए एक साझा मंच की पेशकश की है।

चीनी ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हमने भारतीय एसएमई कंपनियों को उनके हिसाब से वैश्विक कारोबार में मदद मुहैया कराने के लिए पांच भागीदारों के साथ मिलकर व्यापार सुविधा केंद्र की स्थापना की है।’’

ये पांच भागीदार हैं कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी बैंक, डेल्हीबेरी, डीएचएल और आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड।

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘हमारे कार्यक्रम से भारतीय एसएमई को विशेष लाभ, मूल्यवर्धित सेवाएं और समर्पित सुविधाएं मिलेंगी।’’

कोटक और आईडीएफसी जहां बैंकिंग, व्यवहार और उधार समाधान मुहैया कराएगा, वहीं आदित्य बिरला एसएमबी की निर्यात प्रक्रिया में सुधार के साथ जमानतमुक्त ऋण और वित्तपोषण की सुविधा देगा। डीएचएल निर्यात के लिए अलीबाबा के सदस्य कार्यक्रम (कांसेप्ट 1) और नमूने के आयात की सुविधा देगी और डेल्हीबेरी मुफ्त शिपमेंट के लिए कूरियर और लॉजिस्टिक सेवाएं मुहैया कराएगी। (आईएएनएस)