businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अलीबाबा का आईपीओ खुलने के बाद सर्वाधिक आय दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 alibaba posts fastest growth since ipo 68744हांग्झू। चीन की ई-वाणिज्य कंपनी अलीबाबा की आय में 2015-16 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 59 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

अलीबाबा का बाजार में आईपीओ आने के बाद यह कंपनी की अब तक की सर्वाधिक आय है।

इस दौरान कंपनी की आय 32.15 अरब युआन (4.85 अरब डॉलर) रही, जो बाजार के अनुमानों से बहुत अधिक है।

अलीबाबा के शेयर की कीमत पूर्वाह्न लगभग 11.10 बजे पांच प्रतिशत तक बढक़र लगभग 92 अमेरिकी डॉलर रही।

 चीन के खुदरा बाजार में कुल जीएमववी 837 अरब युआन का सौदा हुआ, जिसमें सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

चीन के खुदरा बाजार में कुल वार्षिक सक्रिय खरीदारों की संख्या 43.4 करोड़ रही। चीन के खुदरा बाजार में मोबाइल से अर्जित आय 17.5 अरब युआन रही है। क्लाउड कंप्यूटिंग आय 156 प्रतिशत बढ़ी है।

डिजिटल मीडिया और मनोरंजन बाजार से हुई आय 3.13 अरब युआन रही है।(आईएएनएस/सिन्हुआ)