अल्काटेल ने नया किफायती टैबलेट उतारा
Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2018 | 

नोएडा। स्मार्टफोन निर्माता अल्काटेल ने सोमवार को नया टैबलेट - ‘ए310 वाईफाई’ लांच किया, जिसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।
इस डिवाइस में 10 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है तथा यह 1.3 गीगाहट्र्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर से संचालित होता है, जिसके साथ 1 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।
अल्काटेल इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक प्रवीण वालेचा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह टैबलेट कई फीचर्स से लैस है, जो इस कीमत में बेमिसाल है और यह इस खंड के आकार को पूरी तरह से बदल देगा।’’
इस टैबलेट में 4060 एमएएच की बैटरी लगी है तथा यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)
[@ खौफ के पर्याय बन चुके भुतहा स्थल और यातना गृह जो...]
[@ जानें, माला सिन्हा ने क्यों लिया वैजयंती माला व मीना कुमारी का नाम]
[@ कमाल के उपाय वजन कंट्रोल करने के...]